OMG 2 Collection Day 8: 'गदर 2' की आंधी में 'ओएमजी 2' ने उड़ाया गर्दा, फिल्म ने दूसरे हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत

Ags 19, 2023

OMG 2 Collection Day 8 एक खास मेसेज को लेते हुए बनी फिल्म ओएमजी 2 को देखने में लोगों की खासी दिलचस्पी बनी हुई है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में एडल्ट एजुकेशन संबंधित लोगों को सीख देने वाली बात बताई गई है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है। इसके बावजूद मूवी टिकट विंडो पर ठीकठाक बिजनेस कर पाने में कामयाब रही है।


अक्षय कुमार की हालिया रिलीज मूवी 'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक बिजनेस कर रही है। एक सॉलिड कंटेंट होने की वजह से लोगों को फिल्म में इंटरेस्ट आ रहा है। हालांकि, इसे सनी देओल की 'गदर 2' से कड़ी टक्कर मिल रही है। मगर इसके बावजदू फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

'ओएमजी 2' ने की दूसरे हफ्ते की अच्छी शुरुआत

ओपनिंग वीकेंड और स्वतंत्रता दिवस पर 'ओएमजी 2' ने खूब नोट छापे। इससे फिल्म का टोटल डॉमेस्टिक कलेक्शन 75 करोड़ के करीब पहुंच गया। अब मूवी 100 करोड़ की ओपनिंग की तरफ तेजी से बढ़ रही है। एडल्ट एजुकेशन पर आधारित 'ओएमजी 2' के पहले हफ्ते का कलेक्शन 85.05 करोड़ पर आ रुका। अब सेकंड वीक की ओपनिंग मे फिल्म 90 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।


00 करोड़ की तरफ बढ़ी कमाई

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' ने रिलीज के आठवें दिन 5.6 करोड़ तक का बिजनेस किया है। इससे फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 90.65 करोड़ पर आ थमा है। यानी कि वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म इस आंकड़े को क्रॉस करने से ज्यादा पीछे नहीं है।

'ओएमजी 2' की अब तक की कमाई

  • 11 अगस्त- 10.26 करोड़
  • 12 अगस्त- 15.3 करोड़
  • 13 अगस्त- 17.55 करोड़
  • 14 अगस्त- 12.06 करोड़
  • 15 अगस्त- 17.1 करोड़
  • 16 अगस्त- 7.2 करोड़
  • 17 अगस्त- 5.58 करोड़

'ओएमजी 2' में शिव के दूत बने हैं अक्षय कुमार

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार का रोल भगवान शिव के दूत का है, जो समय-समय पर कांति शरण मुदगल (पंकज त्रिपाठी) की मदद करते हैं। कांति शरण मुदगल शिव मंदिर के पास एक शॉप पर काम करता है। उसकी सिंपल लाइफ में तब भूचाल आ जाता है, जब उसके बेटे विवेक (आरुष वर्मा) का उसकी सेक्सुअलिटी को लेकर मजाक बनया जाता है। उसे इस कदर बुली किया जाता है कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर हो जाता है।

इस घटना से आहत होकर कांति शरण मुदगल उस स्कूल के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है, जहां उसके बेटे को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। कांति शरण मुडगल का मकसद ए़डल्ट एजुकेशन को लेकर लोगों में जागरुकता पैदा करना होता है, जिसमें एक लंबी लड़ाई के बाद वह कामयाब हो जाता है। 'ओएमजी 2' इस सोशल मेसेज पर आधारित फिल्म है।



Subscribe to our Newsletter