ओला इलेक्ट्रिक अपने बचे वाहनों की आपू‎र्ति देशभर के खुदरा ‎बिक्री केंद्रों से करेगी

Feb 27, 2025

नई दिल्ली । ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने सभी क्षेत्रीय गोदाम बंद कर दिए हैं और अब वह बचे वाहनों, कल पुर्जों, सहायक उपकरण आदि की आपूर्ति देश भर में अपने 4,000 खुदरा बिक्री केंद्रों से करने पर ‎विचार कर रही है। सूत्रों से ‎मिली जानकारी के मुता‎बिक इस रणनीतिक कदम से कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) मुनाफे में करीब 10 प्रतिशत अंकों की वृद्धि होने के अलावा बचे वाहनों के कल पुर्जों के प्रबंधन में सुधार और ग्राहकों को तेजी से आपूर्ति मिलने की उम्मीद है। ओला इलेक्ट्रिक अपने वितरण नेटवर्क को नया स्वरूप दे रही है।

वह वाहन पंजीकरण प्रक्रिया को अनुकूल बना रही है, क्योंकि भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने त्वरित लाभप्रदता अभियान के तहत करीब 30 करोड़ रुपये मासिक बचत का लक्ष्य रखा है। आंतरिक सूत्रों ने संकेत दिया कि कंपनी इस महीने 25,000 से अधिक इकाइयां बेचने की राह पर है, जिससे ईवी दोपहिया वाहन खंड में उसकी अग्रणी स्थिति बरकरार रहेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर न करने शर्त पर कहा ‎कि फ्रंट-एंड नेटवर्क का नया स्वरूप यह दर्शाता है कि हम बचे वाहनों, कल पुर्जों का प्रबंधन कैसे करते हैं और ग्राहकों को कैसी सेवा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा ‎कि हमारे प्रारंभिक वितरण मॉडल ने हमारे शुरुआती विकास चरण के दौरान अपना उद्देश्य पूरा किया है। अब कंपनी के तेजी से विस्तार ने फ्रंट-एंड को पुनः तैयार करना आवश्यक बना दिया है। सूत्रों ने कहा कि बचे वाहनों, कल पुर्जों की प्रक्रिया में लगने वाले समय को 30 दिन से घटाकर 15 दिन कर दिया गया है। 



Subscribe to our Newsletter