एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ शुरु, 3 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर
Nov 27, 2024
नई दिल्ली। एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ ने बुधवार को शेयर बाजार में डेब्यू किया। बीएसई पर कंपनी के शेयर 111.60 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। इसके इश्यू प्राइस 108 रुपए की तुलना में सिर्फ 3.33 फीसदी या 3.60 रुपए का प्रीमियम दिखाता है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयरों की लिस्टिंग 111.60 रुपए प्रति शेयर पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 3.24 फीसदी या 3.50 रुपए ज्यादा रही।
इस लिस्टिंग का प्रदर्शन ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप रहा। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के अनलिस्टेड शेयर इश्यू प्राइस पर 1 रुपए के मामूली प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे। यह लिस्टिंग निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक नहीं रही, लेकिन कंपनी के भविष्य को लेकर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल सकता है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों ने दिखाई, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 3.44 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से के लिए 3.32 गुना बोलियां लगाईं।
वहीं, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने 0.81 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया। कंपनी के कर्मचारियों और शेयरधारकों के लिए आरक्षित हिस्से में भी दिलचस्पी देखने को मिली है। कर्मचारियों का हिस्सा 0.80 गुना और शेयरधारकों का हिस्सा 1.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। शेयर बाजार में डेब्यू से पहले एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के साथ 50-50 की साझेदारी में एक जॉइंट वेंचर बनाया है।
यह जॉइंट वेंचर महाराष्ट्र में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क विकसित करने, उनका संचालन और रखरखाव करेगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की यह पहल पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा को बढ़ावा देने और हरित ऊर्जा उत्पादन में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। इस साझेदारी से न केवल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि महाराष्ट्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इस इश्यू का रजिस्ट्रार एफिन टेक्नालॉजिस है। वहीं, इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट शामिल हैं।
इस आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) में निवेश के लिए करेगी। इसके अलावा यह राशि कंपनी का कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में भी काम आएगी।