ब्लैक बग की शिफ्टिंग के लिये अब वन विहार किराये पर लेगा हेलीकाप्टर

Nov 15, 2024

भोपाल। भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान संचालक ने  वन्य प्राणियों की शिफ्ंिटग के लिए हेलीकॉप्टर रॉबिंसन 44 को किराये पर लेने के लिए निविदा आमंत्रित की है। वन विभाग में ऐसा पहली बार हो रहा है कि वन्य प्राणी के नाम से हेलीकॉप्टर किराए पर लेने की निविदा आमंत्रित की गई हैं। इसके जरिए पहले चरण में ब्लैक बक और नीलगायों को एक जगह से हटा कर दूसरी जगह पर ले जाने की योजना पर काम किया जा  रहा है।

क्यों हो रहा है ऐसा

प्रदेश के कई जिलों में  किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे 400 ब्लैक बक यानी कृष्णमृग एवं 100 नीलगायों को वहां से हटा कर हेलिकाप्टर से अन्यत्र शिफ्ट करने की योजना बनाीय गयी है। उसके लिए टेंडर आमंत्रित किया है। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट टीम  प्रदेश आएगी। गौर तलब है कि शाजापुर जिले में काले हिरण और नीलगाय की संख्या बढ़ती जा रही है। इस रेंज में इनकी संख्या ज्यादा है। खेतों में उछलकूद करने के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा हैं। इस समस्या को हल करने के लिये यह प्लानिंग की गयी है।  

पिछले साल भी बनाीय थी योजना

प्रदेश में जगह जगह वन्य प्राणियों की अधिक संख्या होने पर उनको एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाता रहा है। पर नीलगाय और हिरणों को गाड़ियों में शिफ्ट करना उनके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होता है। इसके अलावा इसमें समय भी ज्यादा लगता है।  वन विभाग की टीम  द्वारा प्रदेश में सर्वे कर पता लगाया जा रहा है कि कहां पर हिरण और नीलगाय की संख्या ज्यादा है और उनसे कहां कहां पर फसलों को नुकसान पहुंच रहा है।


Subscribe to our Newsletter