अब जेल से बाहर आएगा आतंकी हाफिज सईद, पाकिस्तान ने बना डाली रणनीति

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट में हाफिज सईद और उसके संगठन जमात-उद-दावा के कुछ अन्य नेताओं ने याचिका दाखिल कर निचली अदालत की सजा को रद्द करने की मांग की है। पाकिस्तान में जिस तरह सेना और सरकार का जुडिशियरी पर कंट्रोल है, ऐसे में यह मुमकिन है कि हाफिज सईद को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। यानी जल्द ही बड़े पाक के हाफिज सईद के साथ अन्य आतंकी खुलकर पाकिस्तान की सड़कों पर भारत के खिलाफ नारे लगाएंगे और भारत को अपनी आतंकी साजिशों के जरिए दहलाने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान ने खुद को आतंकवाद पोषित करने वाले देश की सूची से निकलने के लिए हाफिज सईद समेत कुछ आतंकवादियों को कोर्ट से सजा भी सुनवा दी थी। हाफिज सईद को साल 2019 से पाकिस्तान की कोट लखपत जेल मे बंद बताया जाता है। जबकि सच्चाई इसके एकदम उलट है। वह कभी भी जेल में रहा ही नहीं। अब भारत की ओर से आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक किए जाने के बाद पाकिस्तान खुलकर आतंकवादियों के समर्थन में आ गया है।

हाफिज पर अमेरिका ने रखा था 1 करोड़ डॉलर का इनाम

संयुक्त राष्ट्र की ओर से हाफिज सईद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने वाले और भारत की ओर से उसके आतंकवाद में शामिल होने के सबूत को दिए जाने के बाद बेहद दबाव में पाकिस्तान ने हाफिज सईद को गिरफ्तार किया था। अमेरिका ने उस पर एक करोड डॉलर का इनाम भी रखा था। दरअसल, कुख्यात आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद को कानूनी तौर पर जेल से रिहा करने की पाकिस्तान में पूरी तैयारी हो चुकी है।

पाक खुद ही प्रमाणित कर रहा है वो आतंकियों के साथ

पाकिस्तान की खुद ही प्रमाण दे रहा है कि वो पाकिस्तान के साथ है। हर मोर्चे पर आतंकियों का साथ देता दिखाई दे रहा है। अपनी रणनीति के तहत पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद की तरफ से पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करवाई है। याचिका में हाफिज सईद ने अपनी सजा को रद्द करने की मांग की है। उसे यह सजा आतंकवादियों को फंडिंग के आरोप में सुनाई गई थी। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान में मौजूद टेरर कैंपों को जब से ध्वस्त किया है, तब से पाकिस्तान बौखला गया है। अब उसे इन आतंकवादी सेंटरों को फिर से बनाना आसान नहीं होगा। इसके साथ ही वहां मौजूद आतंकवादियों का जो मनोबल टूटा है उसे फिर से वापस लाना भी मुश्किल है। ऐसे में पाकिस्तान ने अपने आतंकवादियों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए साथ ही पूरी तरह से पाकिस्तान आतंकवादियों के साथ है। यह बताने के लिए नई रणनीति को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। 


Subscribe to our Newsletter