अब मोहल्ला क्लिनिक कहलाएंगे आरोग्य मंदिर

Feb 14, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे मोहल्ला क्लिनिक को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली सरकार से उनकी स्थिति के साथ-साथ इस संबंध में रिपोर्ट मांगेगा कि उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है या नहीं। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के क्रियान्वयन पर भी विचार करेगा। उन्होंने बताया कि 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना है।अगर मोहल्ला क्लिनिकों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाता है, तो उन्हें एबी-पीएमजेएवाई के तहत जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। एक सूत्र ने कहा, सरकार मोहल्ला क्लिनिक में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर काफी चिंतित है. दिल्ली के नये स्वास्थ्य मंत्री से मोहल्ला क्लिनिक की स्थिति और उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तब्दील किया जा सकता है या नहीं, इस बारे में रिपोर्ट मांगी जाएगी।

51 लाख लोगों को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड

मंत्रालय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन की भी समीक्षा करेगा। सूत्रों के अनुसार, 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। यदि मोहल्ला क्लिनिकों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बदला जाता है, तो उन्हें योजना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।


Subscribe to our Newsletter