अब हमास के एक और शीर्ष कमांडर को इस्राइल ने किया ढेर

तेल अवीव। इस्राइली सेना ने हमास के सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख को ढेर कर दिया है। इस्राइली सेना ने कहा कि दक्षिणी गाजा में एक हमले में हमास की सैन्य इकाई के खुफिया विभाग के प्रमुख ओसामा तबाश की मौत हो गई है। तबाश हमास के सर्विलांस और हमलावर यूनिट का प्रमुख था। हालांकि अभी तक हमास की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।   

दरअसल इस्राइली सेना ने दूसरे चरण के युद्धविराम समझौते पर सहमति नहीं बनने के बाद गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। संयुक्त बयान में तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा कि गाजा में इस्राइली हवाई हमलों का फिर शुरू होना, गाजा के लोगों के लिए पीछे जाने वाला कदम है। हमलों में आम नागरिकों की मौत से हम दुखी हैं और मांग करते हैं कि गाजा में तुरंत युद्धविराम लागू किया जाए। बयान में हमास से बंधकों को रिहा करने की भी अपील की गई है। साथ ही ये भी कहा कि हमास अब गाजा पर शासन न करे और इस्राइल के लिए भविष्य में खतरा भी न बने। बयान में इस्राइल से भी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करने और गाजा में मानवीय मदद भेजने की मंजूरी देने की अपील की है। यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों का संयुक्त बयान ऐसे समय आया है, जब शुक्रवार को ही इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने धमकी दी है कि अगर हमास ने बाकी बंधकों को नहीं छोड़ा तो वे गाजा के कुछ हिस्सों को अपने देश में मिला लेंगे। 



Subscribe to our Newsletter