अब बालाघाट में बेटी मौसम बिसेन की जगह गौरीशंकर बिसेन होंगे भाजपा के उम्मीदवार
Okt 28, 2023
भोपाल । अब बालाघाट विधानसभा सीट से मौसम बिसेन की जगह शिवराज सरकार में मंत्री गौरीशंकर बिसेन ही भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बिसेन ने नामांकन दो दिन पहले ही दाखिल कर दिया था। भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर जरूरी बी-फार्म भी भेज दिया है। हम बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस ने अनुभा मुंजारे को अपना उम्मीदवार बनाया है।
हम बता दें कि पांच बार से विधायक एवं मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बेटी मौसम बिसेन के गंभीर रूप से बीमार हो जाने का हवाला देकर निर्वाचन अधिकारी एसडीएम के कार्यालय पहुंचकर बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म दो दिन पहले ही भर दिया था। हालांकि इसके पहले तक मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने चुनाव न लड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि, वे चाहते हैं कि अब उनकी जगह बेटी मौसम ही चुनाव लड़ें और जनता की सेवा के लिए आगे आए। बिसेन अपने इस प्रयास में सफल भी रहे और पार्टी ने गत 21 अक्टूबर को जारी सूची में बालाघाट से उनकी बेटी मौसम को उम्मीदवार घोषित कर दिया।
अंततः गौरीशंकर बिसेन को क्यों उम्मीदवार बनाया?
भाजपा सूत्रों के अनुसार बालाघाट विधानसभा सीट से भाजपा ने मौसम बिसेन को अपना उम्मीदवार तो घोषित कर दिया, लेकिन इसके बाद जब पार्टी हाईकमान को आंतरिक रूप से यह फीडबैक दिया गया कि, मौसम बिसेन का कांग्रेस उम्मीदवार अनुभा मुंजारे के सामने टिक नहीं पाएंगी और भाजपा के हाथों से यह सीट छिटक सकती है, तो पार्टी ने आनन-फानन में गौरीशंकर को नामांकन भरने के लिए कह दिया। हालांकि पार्टी ने अभी गौरीशंकर बिसेन के अधिकृत उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है।