
अब दिव्यांग परिक्षार्थियों को मिलेगा 60 मिनिट का अतिरिक्त समय, पहले 30 मिनिट मिलते थे
Feb 13, 2025
इन्दौर यूजीसी की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए डीएवीवी कार्यपरिषद द्वारा पारित दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु समय वृद्धि प्रस्ताव को आगामी परीक्षाओं से लागू किया जा रहा है जिसके चलते देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों व यूटीडी में पढ़ रहे ऐसे दिव्यांग छात्र जो राइटर के जरिए परीक्षा देते हैं, उन्हें अब एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा में उन्हें अब तीन के बजाय चार घंटे का समय मिलेगा। बता दें कि अभी तक ऐसे छात्रों को 30 मिनिट का ही अतिरिक्त समय मिल पाता था जिसे अब बढ़ाकर 60 मिनिट कर दिया गया है।
डीएवीवी कार्यपरिषद द्वारा पारित इस प्रस्ताव के अनुसार अब पहली बार ऐसे परीक्षार्थियों को भी समयवृद्धि का फायदा मिलेगा, जिन्हें किसी दुर्घटना की वजह से फ्रैक्चर हुआ है अथवा हाथ या पैर में चोट आई है। ज्ञात हो कि डीएवीवी अपने सभी परंपरागत व प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में दिव्यांग छात्रों को राइटर लाने के साथ ही 30 मिनट का अतिरिक्त समय पेपर साल्व करने हेतु देता है। ऐसे छात्रों की मांग थी कि 30 मिनट का समय कम है, इसलिए इसे बढ़ाना चाहिए। डीएवीवी कार्यपरिषद ने दिव्यांग परीक्षार्थियों की इस मांग को स्वीकार करते प्रस्ताव पारित किया। यहां समयवृद्धि बीकॉम, बीए व बीएससी जैसे ग्रेजुएट के साथ ही एमए, एमकॉम व एमएससी जैसे पोस्ट ग्रेजुएट और एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स में भी लागू की जा रही है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशेष तिवारी के अनुसार इसका फायदा हर उस छात्र को मिलेगा, जो दिव्यांग कैटेगरी में आता है। एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलने से छात्रों को पेपर हल करने में मदद मिलेगी।