अब बोले कोंस्टास , मैंने वेवजह बुमराह को उकसा दिया

सिडनी । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी की नजरों में आये ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास इस मैच में विवादों में भी रहे। उनकी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से झड़प तक हुई थी जिसके बाद अंपायर तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था। डेब्यू मैच ही कोंस्टास की विराट के साथ भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद सीरीज के अंतिम मुकाबले में कोंस्टास बुमराह से भिड़ गये। उसी को लेकर अब कोंस्टास का कहना है कि उससे गलती हुई। उन्होंने बेवजह ही बुमराह को उकसा दिया था। 

बुमराह के साथ हुई झड़प को लेकर कोंस्टास ने कहा, मैं ज्यादा परेशान नहीं हुआ। दुर्भाग्य से, उस्मान ख्वाजा आउट हो गए। वह थोड़ा समय निकालने की कोशिश कर रहे थे। शायद यह मेरी गलती थी कि मैंने बुमराह को उकसा दिया था, लेकिन ऐसा होता है। यह क्रिकेट है। इसका श्रेय बुमराह को जाता है। उन्होंने विकेट हासिल किया। कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला था। कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की थी। जिससे वह अतिउत्साहित थे। इसी दौरान उनको विराट कोहली का कंधा लग गया। जिससे दोनो के बीच विवाद हो गया।


Subscribe to our Newsletter