विराट और बुमराह ही नहीं पूरी भारतीय टीम हमारे निशाने पर रहेगी : लियोन

एडिलेड । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि शुक्रवार से भारतीय टीम के खिलाफ शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में उनकी टीम के निशाने पर केवल स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ही नहीं बल्कि पूरी टीम रहेगी। भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 295 रन से जीता और उसमें विराट ओर बुमराह की अहम भूमिका रही थी। लियोन ने गुलाबी गेंद से होने वाले इस दिन-रात्रि टेस्ट से पहले कहा, ‘मैं भारतीय टीम को देखता हूं तो उसमें कई सितारे हैं हालांकि क्रिकेट एक टीम गेम है और इसमें जीत के लिए सभी को बेहतर प्रदर्शन करना पड़ता है। 

लियोन ने कहा, ‘ विराट और बुमराह के अलावा भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी भी बेहद प्रतिभाशाली हैं। वे एक बेहतरीन क्रिकेट टीम हैं। हम केवल किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैदान पर उतरने वाले हर भारतीय क्रिकेटर के लिए हमारे मन में सम्मान होगा। इसका मतलब यह नहीं है कि हम प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हम अपने तरीके का क्रिकेट खेलने और एक बेहतरीन टीम के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय टीम  दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। 

लियोन ने कहा कि अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन तक को पहले टेस्ट में जगह नहीं मिल पायी थी। उनकी जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। लियोन के अनुसार इससे पता चलता है कि उनकी टीम में किस स्तर के खिलाड़ी है। 


Subscribe to our Newsletter