नोरा फतेही का डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल
Jan 24, 2024
सोशल मीडिया पर बालीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक डीपफेक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर नोरा का रिएक्शन भी सामने आया है। दरअसल, लुलुमेलोन नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर नोरा का एक डीपफेक वीडियो शेयर किया है, जो ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर है। इस वीडियो को नोरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए इसे पूरी तरह फेक बताया है और साथ ही लिखा- इसे देखकर मैं पूरी तरह से शॉक्ड हूं।
बता दें कि नोरा फतेही से पहले रश्मिका मंदाना, काजोल और आलिया भट्ट डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं। वहीं, नोरा फतेही के काम की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म क्रैक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में नोरा एक्टर विद्युत जामवाल के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। बता दें कि देश में डीपफेक वीडियो के मामले आए दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक बॉलीवुड की कई जानी मानी एक्ट्रेसेस इस स्कैम का शिकार हो चुकी हैं।