परीचौक से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट दोनों शहरों के बीच आवाजाही होगी आसान

Jun 13, 2024

नोएडा । नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ग्रेटर नोएडा के परीचौक तक कनेक्टिविटी के एलआरटी (लाइट रेल ट्रांजिट) की व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने सीमेंस व इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड को सौंपी है। तीस जून तक रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंप दी जाएगी। यमुना प्राधिकरण की योजना यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर साठ मीटर सड़क के किनारे एलआरटी संचालन की है। इससे यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों के साथ ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी भी हो जाएगी।

यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक पाड टैक्सी संचालन की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई थी। इसे इंडिया पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लि. ने तैयार किया था, लेकिन शासन ने पॉड टैक्सी परियोजना की लागत, सीमित क्षमता, संचालन खर्च को देखते हुए इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। प्रदेश की परियोजना क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति ने मार्च में यमुना प्राधिकरण को एलआरटी की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए थे। सीईओ यमुना प्राधिकरण डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परीचौक तक एलआरटी संचालन के लिए रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। यह तीस जून तक तैयार हो जाएगी।


Subscribe to our Newsletter