महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पास नहीं तो नो एंट्री

Dec 02, 2024

मुंबई, । आगामी 5 दिसंबर गुरुवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने जूम मीटिंग के जरिए सभी पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिन लोगों को पास की आवश्यकता होगी, उन्हें इसकी पूर्व सूचना देकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में केवल वही भाजपा पदाधिकारी भाग ले सकेंगे, जिनके नाम से पास बनेगा। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के भाजपा  के पदाधिकारी भी भाग लेने वाले हैं। खबर है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि कार्यक्रम स्थल पर केवल उन्हीं भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा जिनके नाम सूची में हैं। बिना पास के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 


Subscribe to our Newsletter