पिछले एक साल में 154 फीसदी उछले एनएमडीसी के शेयर

Jun 21, 2024

मुंबई । राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के शेयरों ने पिछले एक साल में 154 फीसदी छलांग लगाकर अपने निवेसकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। एनएमडीसी का शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है। शुक्रवार को एनएमडीसी के शेयर 275 रुपये के लेवल पर खुले, जबकि पिछले दिन यह 273.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। एनएमडीसी का लक्ष्य वित्त वर्ष 30 तक लौह अयस्क उत्पादन क्षमता को 100 मिलियन टन तक पहुंचाना है।

ब्रोकरेज फर्म एनएमडीसी को रडार पर रख रही हैं। एक रिपोर्ट में ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित नीलामी में लौह अयस्क चूर्ण के लिए बोलियों में कमी की रिपोर्ट की है। पिछले महीने की तुलना में बोली की कीमतों में 1000 रुपये प्रति टन की गिरावट आई है। इससे संकेत मिलता है कि एनएमडीसी को अगले दौर में कीमतों में कटौती करनी होगी। जुलाई माह की डिलीवरी के लिए नीलामी अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी), भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।



Subscribe to our Newsletter