
बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही निमृत कौर
May 19, 2025
मुंबई । छोटी सरदारनी सीरियल में मेहर के किरदार से मशहूर हुईं लोकप्रिय अदाकारा निमृत कौर अहलूवालिया अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के जरिए फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। फिल्म में निमृत कौर पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के दो चर्चित नामों, बब्बू मान और गुरु रंधावा के साथ नजर आएंगी। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। निमृत ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बब्बू मान और गुरु रंधावा जैसे दिग्गजों के साथ काम करना उनके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं था।
उन्होंने बताया कि बचपन से ही वह इन दोनों कलाकारों को देखते और सराहते आई हैं, और आज उनके साथ काम करने का मौका मिलना एक सपने के सच होने जैसा है। सेट पर दोनों ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत दिया और सहयोगी रवैया अपनाया, जिससे वह सहज महसूस कर सकीं। बब्बू मान के अभिनय में गहराई है, जो हर किसी को बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है। वहीं गुरु रंधावा का अंदाज़ सहज, आकर्षक और सहयोगपूर्ण रहा। फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की कहानी समाज, संस्कृति और बदलाव से जुड़ी है। यह फिल्म केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर करती है।
ट्रेलर में पंजाब की संस्कृति, पारिवारिक रिश्तों और भाईचारे को सुंदर ढंग से पेश किया गया है। साथ ही फिल्म में भरपूर एक्शन और इमोशनल एलिमेंट्स भी मौजूद हैं। गुरु रंधावा का किरदार फिल्म को हल्का-फुल्का और रोचक बनाता है। सेट से जुड़े सूत्रों की मानें तो फिल्म के तीनों मुख्य कलाकारों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली। शूटिंग के दौरान ये तीनों न सिर्फ परदे पर बल्कि परदे के पीछे भी खूब मस्ती करते दिखे। इस फिल्म का निर्देशन धीरज केदारनाथ रत्तन ने किया है, जबकि ईशान कपूर, शाह जंडियाली, धर्मिंदर बाटोली और हरजोत सिंह इसके निर्माता हैं।