निफ्टी दिसंबर तक छू सकता है 25200 का स्तर

Jun 28, 2024

 बाजार के ‎‎विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर 2024 तक निफ्टी 25,200 के स्तर को छू सकता है। अब तक के चुनावी सालों में शेयर बाजार का कारोबार अच्छा रहा है, इस हिसाब से बाजार के जानकारों ने कहा है कि निफ्टी दिसंबर 2024 में 25,200 के स्तर पर पहुंच सकता है जबकि इसे 22,200 पर मजबूती हासिल है। उन्होंने कहा है कि 1999 के बाद से चुनावी साल में निफ्टी में 21 फीसदी की तेजी दर्ज की जाती है। हर बार आम चुनाव होने के बाद साल के आखिर तक निफ्टी कम से कम 21 फ़ीसदी की तेजी जरूर देखता है।

बाजार के जानकारों ने कहा है कि जून 2022 से निफ्टी में 10 फ़ीसदी करेक्शन अगले 6 महीने में 20 फीसदी रैली के संकेत दे रहा है। चुनावी नतीजे के दिन निफ्टी में कमजोरी देखी गई थी जिसके बाद से इसमें बंपर तेजी देखी जा रही है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है ‎कि ग्लोबल सेटअप शेयर बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहे हैं। पिछले पांच चुनावी सालों में अमेरिकी बाजार में जून से नवंबर के बीच औसतन 9 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। निफ्टी में साल 2008 को छोड़कर हर चुनावी साल में जून से दिसंबर के बीच 20 फ़ीसदी की तेजी देखी गई है।



Subscribe to our Newsletter