शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल रखने सतर्क रहते हैं निक जोनस

Feb 27, 2025

मुंबई । अंतरराष्ट्रीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की केमिस्ट्री और मजबूत रिश्ते की हमेशा मिसाल दी जाती है। दोनों को बॉलीवुड और हॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। 

हाल ही में एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि निक जोनस अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए काफी सतर्क रहते हैं और वे अपने भाई जो जोनस के तलाक से सीख लेकर अपने रिश्ते में किसी भी तरह की परेशानी से बचने की पूरी कोशिश करते हैं। सूत्र ने बताया कि निक जोनस ने जो जोनस और सोफी टर्नर के तलाक से कई चीजें सीखी हैं। वे यह सुनिश्चित करने के लिए मेहनत करते हैं कि वे अपने रिश्ते में ऐसी गलतियां न दोहराएं, जो अन्य कपल्स के बीच तनाव पैदा कर सकती हैं। निक अपने रिश्ते को अपनी शर्तों पर संतुलित तरीके से चलाते हैं, जिससे वे उन समस्याओं से बचने में सफल रहे हैं, जिनका सामना उनके आसपास के कई सेलिब्रिटी जोड़े कर चुके हैं। सूत्र ने यह भी कहा कि निक एक बेहद जिम्मेदार और समर्पित पति हैं। वे न केवल प्रियंका की इच्छाओं और जरूरतों का सम्मान करते हैं, बल्कि खुद को एक आदर्श जीवनसाथी बनाने के लिए भी प्रयासरत रहते हैं। 

उन्होंने कहा, निक ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें घर के कामों के लिए बार-बार याद दिलाने की जरूरत पड़े। वे स्वाभाविक रूप से जिम्मेदार हैं और कई मामलों में प्रियंका से ज्यादा घरेलू हैं। प्रियंका को ट्रैवल करना और नए लोगों से मिलना पसंद है, जबकि निक इन चीजों को लेकर थोड़ा कम खुले हैं।इसके अलावा, निक जोनस अपने सेल्फ-डिसिप्लिन पर भी काफी ध्यान देते हैं। सूत्र के अनुसार, वे एक पूर्व बाल कलाकार होने के नाते इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों को अच्छी तरह समझते हैं और अपने काम तथा जीवनशैली में अनुशासन बनाए रखते हैं। 


Subscribe to our Newsletter