
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 423 रनों से हराकर साउदी को दी शानदार विदायी
Dec 17, 2024
हैमिल्टन । इंग्लैंड की टीम को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में 423 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जीत के लिए 658 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम चायकाल से पहले केवल 234 रनों पर ही आउट हो गयी। इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाये। स्टोक्स को तीसरे दिन ही गेंदबाजी के दौरान ही बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, इस कारण वह फील्डिंग नहीं कर पाये थे।
ये मेजबान न्यूजीलैंड की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2018 में श्रीलंका को 423 रन से ही हराया था। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने अपनी तेज गेंदबाज टिम साउदी को जीत के साथ विदायी दी है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट आठ विकेट से और दूसरा 323 रन से जीता था। इस हार से इंग्लैंड की क्लीन स्वीप की उम्मीदें भी टूट गयी। आज इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 18 रन से आगे खेलना शुरू किया पर उसके बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाये।
तीसरे विकेट के लिए जो रूट 54 और जैकब बेथेल 76 ने 104 रन की साझेदारी की पर इनके आउट होने के बाद टीम ढ़ह गयी। गुस एटकिंसन 43 और ओली पोप 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे और न्यूजीलैंड की जीत पर मुहर लग गई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 143 रन ही बनाए। इस तरह कीवी टीम को पहली पारी में 204 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद दूसरी पारी में केन विलियमसन 156 की पारी के बल पर न्यूजीलैंड ने 453 रन बनाए थे।