न्यूयॉर्क टाइम्स ने नहीं की पहले वाली गलती, इस बार लिखा आतंकी हमला

वॉशिंगटन। अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने भी इस हमले की खबर को अपनी वेबसाइट में लीड लिया है। यही नहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस बार पहले वाली गलती नहीं की है और पहलगाम के अटैक को आतंकवादी हमला ही लिखा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की हेडिंग है- इंडिया स्ट्राइक पाकिस्तान टू वीक ऑफ्टर टेरेरिस्ट अटैक इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने बड़ी गलती की थी और पहलगाम अटैक को मिलिटेंट अटैक यानी उग्रवादी हमला लिखा था। इस पर अमेरिका की सरकार ने भी आपत्ति जताई थी और हेडिंग ही बदलवा दी थी। अमेरिकी सरकार ने अखबार को नसीहत दी थी कि पहलगाम अटैक को मिलिटेंट अटैक नहीं बल्कि टैरेरिस्ट अटैक यानी आतंकी हमला लिखा जाए। इसके बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने हेडिंग बदल भी दी थी। अब इस बार जब भारत के जवाबी ऐक्शन वाली खबर न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापी है तो सीधा लिखा है- आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद भारत का पाकिस्तान पर अटैक।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि भारत ने पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 9 ठिकानों पर हमले किए हैं। इनमें 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 35 घायल हुए हैं। वहीं भारतीय रक्षा सूत्रों का कहना है कि इन हमलों में 90 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। अखबार लिखता है कि दोनों देशों के बीच कई जंग हो चुकी हैं और 1999 में आखिरी बार दोनों के बीच युद्ध हुआ था। यही नहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने आशंका जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध भी शुरू हो सकता है। बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी ही भाषा बीबीसी ने भी लिखी थी और पहलगाम में हमले को मिलिटेंट अटैक लिखा था। इस पर भी भारत सरकार ने आपत्ति जताई थी और उसे नोटिस भी जारी किया था।


Subscribe to our Newsletter