नई टी-रेक्स प्रो इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च
Okt 15, 2024
नई दिल्ली । पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा फंडेड इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ईमोटोराड ने अपनी नई टी-रेक्स प्रो इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर दी है। टी-रेक्स प्रो की खासियतों में फुली इंटीग्रेटेड हैंडलबार, एलईडी लाइट्स, इंडिकेटर, फ्लैश लाइट फंक्शन, हॉर्न और एलसीडी डिस्प्ले शामिल हैं।
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की एक्स-शोरूम कीमत रुपए 52,999 रखी गई है। एलसीडी डिस्प्ले पर रियल टाइम स्पीड, रेंज, बैटरी लाइफ और अन्य जानकारियां दी जाती हैं, जिससे साइकिलिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है। साइकिल डीप पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और ओशियन ब्लू जैसे तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल फिनिश शामिल है, जो इसे अलग आकर्षण देता है। टी-रेक्स प्रो में मजबूत एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर कंपनी लाइफ टाइम वारंटी दे रही है।
साइकिल दो व्हील साइज—27.5 इंच और 29 इंच में उपलब्ध है, जिनमें से छोटा मॉडल फास्ट राइडिंग और बड़ा मॉडल लंबी राइड्स के लिए उपयुक्त है। इसमें 7-स्पीड शिमानो अल्टुस गियर सिस्टम और 250 वॉट की मोटर के साथ 13 एएच की लिथियम बैटरी दी गई है, जो पैडल असिस्ट के साथ 70 किमी और केवल थ्रॉटल पर 45 किमी की रेंज देती है। बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 4-6 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि यह साइकिल अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में एक नया मील का पत्थर साबित होगी।