नई कूपर एस जॉन कूपर वर्कस लॉन्च, कीमत है 55.90 लाख रुपए

Jan 22, 2025

नई दिल्ली । मिनी ने अपनी नई कूपर एस जॉन कूपर वर्कस को ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपए रखी गई है। मिनी कूपर एस जॉन कूपर वर्कस में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, और इसमें वही 2.0 एल टर्बो पेट्रोल बी48 इंजन लगाया गया है, जो 204 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह कार महज 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ विक्रम पाहवा ने इस लॉन्च के दौरान कहा, नई मिनी कूपर एस जॉन कूपर वर्कस पेक के लॉन्च ने मिनी की उस धरोहर को उजागर किया है, जिसमें पारंपरिक डिज़ाइन और आधुनिक नवाचार का बेहतरीन मिश्रण है। यह विशेष संस्करण ड्राइविंग का मजा और व्यक्तिगतता का प्रतीक बनकर सामने आया है। उन्होंने आगे कहा, इसके अंदरूनी डिज़ाइन की स्पोर्टी डिटेल्स मिनी के मोटरस्पोर्ट जुनून को दर्शाती हैं, जबकि इसकी अत्याधुनिक डिजिटल इंटरएक्टिव इंटरफेस उपयोगकर्ताओं को एक हाई-टेक अनुभव प्रदान करता है।

 भारत में मिनी कूपर एस जॉन कूपर वर्कस का कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन यह मर्सिडीज़-बेंज जीएलए, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और ऑडी क्यू3 जैसी लग्ज़री एसयूवीएस से टक्कर ले सकती है।यह कार पूरी तरह से कंपलिट बिल्टअप यूनिट के रूप में उपलब्ध है और इसे केवल मिनी के ऑनलाइन शॉप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होने की योजना है। 



Subscribe to our Newsletter