नेतन्याहू ने दी हूती विद्रोहियों को चेतावनी, बाज आ जाएं नहीं तो हमास जैसा होगा हाल

तेल अवीव,। इजराइल ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने इजराइल पर हमला जारी रखा तो वे गाजा, लेबनान और सीरिया में ईरान समर्थित सहयोगियों की ही उनका भी वही हाल होगा। इजराइल ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और पास का हेज्याज पावर प्लांट पर हमला किया। होदेइदा, सलीफ और रस कंतीब के बंदरगाहों में स्थित आतंकवादी अड्डों को भी निशाना बनाया है।

नेतन्याहू ने कहा कि हमने अभी इस हमले के जरिए शुरुआत की है। हम उन्हें इजराइल पर हमला करने नहीं देंगे चाहे वह आज हो या कल। हम अंत तक उन पर हमला करेंगे, जब तक कि वे सीख न लें। उन्होंने कहा कि हमास ने सीखा, हिजबुल्लाह ने सीखा और सीरिया ने सीखा। अब हूती भी सीखेंगे। यमन और इजराइल के बीच करीब 2000 किमी की दूरी है। हाल ही में यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल के खिलाफ एक मिसाइल लॉन्च की थी। हूती विद्रोहियों को ईरान से समर्थन मिलता है। हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों पर भी हमला कर रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक मार्ग के लिए एक बड़े झटके की तरह है।

इजराइल ने शुक्रवार को गाजा के अस्पताल पर हमला किया, जिससे कई कर्मचारियों और मरीजों को बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा। इजराइली सैनिकों ने अस्पताल के कर्मियों और मरीजों को जबरन बाहर निकालकर उसमें आग लगा दी। अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक पिछले तीन महीने में इजराइली सैनिकों ने हमास के लड़ाकों के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाकर कमाल अदवान अस्पताल पर कई बार हमला किया है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा कि एक दिन पहले अस्पताल पर हुए हमले में पांच चिकित्सा कर्मी मारे गए। इजराइली सेना ने कहा कि वह अस्पताल के क्षेत्र में हमास के बुनियादी ढांचे और लड़ाकों के खिलाफ अभियान चला रही थी, लेकिन उसने इस बारे में विवरण नहीं दिया।


Subscribe to our Newsletter