नेतन्याहू ने माउंट हर्मन बफर जोन का दौरा किया, कहा- हमारी सेना यहां बनी रहेगी

तेल अवीव । इजराइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने सीरियाई बॉर्डर से लगे माउंट हर्मन बफर जोन का दौरा किया। इस दौरे पर नेतन्याहू के साथ रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज भी मौजूद थे। यह इलाका इजराइली सेना के नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स से भी 10 किलोमीटर आगे है। नेतन्याहू ने कहा कि जब तक इस इलाके में कोई दूसरा सिस्टम नहीं बनाता है, जिससे इजराइल को खतरा न हो, तब तक इजराइली सेना इस बफर जोन में बनी रहेंगी।

सूत्रों के मुताबिक ऐसा पहली बार है कि कोई इजराइली नेता सीरिया के इतने अंदर पहुंचा है। नेतन्याहू ने कहा कि वे 53 साल पहले एक सैनिक के तौर इस पर्वत की चोटी पर गए थे, लेकिन हाल की घटनाओं से इलाके का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

वहीं रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि हमने अपने सैनिकों को जल्द से जल्द इस इलाके की किलाबंदी करने का आदेश दिया है। माउंट हर्मन की चोटी हमारे देश की आंखें हैं, इससे हम दुश्मन की पहचान कर सकते हैं। इजरायली सेना के एक अफसर ने बताया कि बफर जोन के भीतर गांवों में रहने वाले सीरियाई लोगों को निकालने की कोई योजना नहीं है।

सीरिया और इजरायल के नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स को 1973 के योम किप्पुर वॉर के बाद यूनाइटेड नेशन (यूएन) ने बफर जोन बनाया था। तब से यूएन फोर्सेज के 1,100 सिपाही यहां गश्त कर रहे हैं। यूनाइटेड नेशन के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इस इलाके में इजराइली सैनिकों मौजूदगी चाहे वे कितने भी वक्त के लिए क्यों न हो, बफर जोन बनाने के समझौते का उल्लंघन है। इस समझौते का सम्मान किया जाना चाहिए।


Subscribe to our Newsletter