फिलिस्तीन को मान्यता देने की तैयारी पर भड़के नेतन्याहू ने जमकर लगाई फटकार

कीव। फिलिस्तीन को मान्यता देने की तैयार कर रहे फ्रांस पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पर जमकर हमला बोला। नेतन्याहू की यह टिप्पणी मैक्रों द्वारा दिए गए उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा कि फ्रांस फिलिस्तीन को मान्यता देने की योजना पर काम कर रहा है। नेतन्याहू के पहले उनके बेटे यायर नेतन्याहू ने भी फ्रांस पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैक्रों को यह ख्याल छोड़ देना चाहिए कि अगर वह फिलिस्तीन को मान्यता देते हैं तो अरब देश इजरायल को मान्यता देने के लिए तैयार हो जाएंगे।

नेतन्याहू ने बयान जारी करते हुए कहा राष्ट्रपति मैक्रों हमारी धरती के एक केंद्र पर फिलिस्तीनी राज्य के विचार को बढ़ावा देना चाहते हैं। उनका यह विचार बहुत ही गलत है। फिलिस्तीन एक ऐसा राज्य होगा, जिसकी एकमात्र आकांक्षा इजरायल का विनाश करना है, और हम ऐसा नहीं होने देंगे।

नेतन्याहू ने 7 अक्तूबर 2023 में इजरायल पर हुए हमास के हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक हमास या फिलिस्तीन से संबंधित किसी भी व्यक्ति या संस्था ने यहूदियों पर हुए उस भीषण हमले और नरसंहार की निंदा नहीं की। यही हकीकत है, जो इजरायल के प्रति उनके रवैये को प्रदर्शित करती है। उनको मान्यता देकर हम इसी मानसिकता को बढ़ावा देंगे।

इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसी भ्रम या बिना सिर-पैर वाली योजना के लिए अपने अस्तित्व को खतरे में नहीं डाल सकते। कोई चाहे कुछ भी कहे लेकिन एक देश के रूप में इजरायल फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के बारे में नैतिक बातों को स्वीकार नहीं करेगा। खासतौर पर ऐसी बातें जो इजरायल के अस्तित्व को खतरे में डाल दें। फ्रांस पर निशाना साधते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हम ऐसे लोगों से ज्ञान को बिल्कुल नहीं लेंगे जो कोर्सिका, न्यू कैलेडोनिया, फ्रेंच गुयाना और अन्य क्षेत्रों को स्वतंत्रता देने का विरोध करते हैं ऐसे लोगों को बयान देने का अधिकार नहीं है।


Subscribe to our Newsletter