पोटचेफस्ट्रूम में ट्रेनिंग करेंगे नीरज चोपड़ा
Nov 09, 2024
नई दिल्ली । भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा अगले साल की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी के उद्देश्य से दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में ट्रेनिंग करेंगे। दो ओलंपिक पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले 26 वर्षीय नीरज इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका में 31 दिन तक रहेंगे, जहां उनका सारा खर्च खेल मंत्रालय द्वारा उठाया जाएगा।
खेल मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि नीरज जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे और उनके साथ उनके फिजियोथेरेपिस्ट भी रहेंगे। मंत्रालय द्वारा उनके खाने-पीने, ठहरने और ट्रेनिंग का खर्चा वहन किया जाएगा। नीरज पहले भी तोक्यो और पेरिस ओलंपिक से पहले पोटचेफस्ट्रूम में ट्रेनिंग कर चुके हैं और जनवरी 2020 में उन्होंने वहां एक प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था।नीरज इस साल जांघ की मांसपेशियों की समस्या से परेशान रहे, जिससे उनका पेरिस ओलंपिक और डायमंड लीग फाइनल का प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ। सत्र के अंत में उन्होंने इस परेशानी के समाधान के लिए डॉक्टरों से परामर्श लिया और सर्जरी कराने पर विचार किया। हालांकि, 27 सितंबर को पीटीआई को दिए बयान में उन्होंने कहा था कि चोट अब ठीक है और वह आगामी सत्र के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता अपनी तकनीक को और सुधारने की रहेगी। नीरज ने अपनी इस चुनौतीपूर्ण यात्रा को जारी रखते हुए एक नई शुरुआत की योजना बनाई है, ताकि वह आगामी ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और मजबूत प्रदर्शन कर सकें। बता दें कि हाल ही में नीरज के जर्मनी के कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज ने निजी कारणों से उनके साथ पांच साल का कोचिंग संबंध समाप्त कर दिया।