भारी बारिश की संभावना के चलते वलसाड में एनडीआरएफ स्टैंड बाई

Jun 22, 2024

वलसाड | मौसम विभाग से 5 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान को देखते हुए एनडीआरएफ की एक टीम वलसाड भेजी गई है| इस टीम को वलसाड जिले में स्टैंड बाई पर रखा गया है जो जिले में कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अलर्ट पर रहेगी| ऊपरी हिस्सों में बारिश होती तो बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं, जिससे निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने निचले इलाकों में दौरा कर भौगोलिक स्थिति जानकारी हासिल की| भारी बारिश की संभावना को देखते हुए केवल वलसाड ही नहीं राजकोट और कच्छ में भी एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं|

प्रत्येक टीम में 30 सदस्य हैं| मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक वलसाड में मूशलाधार बारिश होने की वजह से निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं| वलसाड के पारडीसांठपोर, गुंदलाव, घडोई, गोरवाला, पालण, कलवाडा और सरोसण इत्यादि गांव में तेज हवा के साथ मूशलाधार बारिश हुई है| तेज हवा के साथ मूशलाधार बारिश होने के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है| आगामी दिनों में वलसाड जिले में मानसून के सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए वलसाड में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है| इस बीच बीते चार घंटों के दौरान राज्य की 7 तहसीलों में बारिश होने की खबर है|

वलसाड के वापी तहसील में सबसे अधिक पौने दो ईंच तक बारिश दर्ज हुई है| वहीं वलसाड शहर में डेढ़ ईंच, कपराडा में आधा ईंच और पारडी में आधा ईंच बारिश हुई है| इसके अलावा वलसाड के धरमपुर, चौरासी और वघई में बारिश हुई है| दूसरी ओर आज अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, सूरत, नवसारी और वलसाड में बारिश की संभावना है| भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है|


Subscribe to our Newsletter