राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : मीनाक्षी और अनामिका फाइनल में पहुंची

ग्रेटर नोएडा । गत विजेता मीनाक्षी और अनामिका हुड्डा 8वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी हैं। 48 किग्रा वजन वर्ग में मीनाक्षी ने दिल्ली की संजना को तीसरे दौर में हरारक हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं 51 किलो वजन वर्ग में अनामिका ने तमिलनाडु की कलैवानी एस को हराया। मीनाक्षी का सामना अब सिक्किम की यासिका राय से होगी जबकि अनामिका की भिड़ंत हरियाणा की तमन्ना से होगी। 

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप 20 से 27 मार्च, 2025 तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रही है। इस टूर्नामेंट में 24 राज्य इकाइयों के 180 मुक्केबाज दस भार श्रेणियों में भाग ले रहे हैं। इसमें विश्व मुक्केबाजी के नियमों के तहत ही एक मिनट के ब्रेक के साथ तीन-तीन मिनट के राउंड शामिल हैं। जैस्मीन लेम्बोरिया (एसएससीबी) ने इसमें फेदरवेट के 57 किग्रा भाग वर्ग के सेमीफाइनल में पंजाब की विशाखा वर्टिया को तीसरे दौर में हराया। अब उनका सामना हरियाणा की प्रिया से होगा, जिसने रेलवे की पूनम को हराया था। 


Subscribe to our Newsletter