चर्चा का विषय बनी नाना की वनवास

Dec 06, 2024

मुंबई । अपकमिंग फिल्म वनवास का ट्रेलर रिलीज हो गया। बालीवुड फिल्मों के डायरेक्टर अनिल शर्मा की यह फिल्म पहले से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ट्रेलर में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर, और राजपाल यादव जैसे दमदार कलाकारों की झलक देखने को मिलती है। 

ट्रेलर की शुरुआत में उत्कर्ष शर्मा का संवाद, माता-पिता का कर्म होता है बच्चों को पालना और बच्चों का धर्म होता है मां-बाप को संभालना, फिल्म के भावनात्मक और गहन विषय की ओर इशारा करता है। कहानी उन माता-पिता की यात्रा को दिखाती है, जो अपने बच्चों की हर मुश्किल में परवरिश करते हैं, लेकिन बड़े होने पर बच्चे उन्हें अकेला छोड़ देते हैं। फिल्म में नाना पाटेकर ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया है, जिसे उनके बच्चों ने त्याग दिया। उनके अभिनय में गहराई और वास्तविकता ट्रेलर के हर फ्रेम में झलकती है। 

राजपाल यादव और खुशबू सुंदर ने भी अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। डायरेक्टर अनिल शर्मा, जो गदर और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने कहा कि वनवास मेरे दिल के बेहद करीब है। यह फिल्म प्यार, बलिदान, और परिवार के असली महत्व को समझाने की कोशिश करती है। हर कलाकार ने इसमें अपनी भावनाओं को सच्चाई से उतारा है। फिल्म को झी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और यह 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


Subscribe to our Newsletter