
नकुल जैन ने पीपीएसएल के सीईओ पद से दिया इस्तीफा
Jan 28, 2025
नई दिल्ली । पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नकुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पीपीएसएल का स्वामित्व वन97 कम्युनिकेशंस के पास है, जिसने शेयर बाजार को जानकारी दी। कंपनी के अनुसार पीपीएसएल कुछ समय में नई नियुक्ति की घोषणा करेगी। इस बीच कंपनी विकास को आगे बढ़ाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी।
इसमें कहा गया है कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) ने हमें बताया है कि पीपीएसएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नकुल जैन ने 31 मार्च 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने या उससे पहले आपसी सहमति से तय तारीख से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जैन ने एक उद्यमी के रूप में अपने सफर को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके कारण उन्होंने यह पद छोड़ने का मन बनाया।