रोहतास में चुनावी ड्यूटी पर जा रहे नागालैंड के जवान की बस में मौत, करीब 70 जवान सवार थे

May 28, 2024

आरा । सीवान से चुनाव कराकर अपनी बटालियन के साथ रोहतास में चुनावी ड्यूटी पर जा रहे पुलिस नागालैंड के एक जवान की चलती बस में मौत हो गई। बस में करीब 70 जवान सवार थे। उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें काफी पसीना आ रहा था। आरा शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान नागालैंड के मोकोकचुंग थाना क्षेत्र खेंसा गांव निवासी एलेमरेन के 42 वर्षीय पुत्र अकंगलूबा है।

इस मामले में कमांडेड लखा कोजा ने बताया कि हम लोग सीवान में चुनाव कराने के बाद रोहतास जा रहे थे। एक बटालियन में करीब साढ़े 4 सौ जवान थे। जाने के क्रम में हीट स्ट्रोक के कारण जवान की मौत हो गई। जवान की तबीयत कोईलवर क्षेत्र के कोईलवर के समीप खराब हुई। बटालियन के जवानों ने सूचना जिला प्रशासन को दी।

सूचना पर डीएम महेंद्र यादव व एसपी नीरज कुमार और एसएसपी परिचय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। लाश को नागालैंड भेज दिया गया है। मृतक जवान नागालैंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। लोकसभा चुनाव को लेकर वह अपनी बटालियन के साथ बिहार आए थे। इधर डीएम महेंद्र यादव ने बताया कि अकंगलूबा सीवान से चुनाव करा कर सातवें चरण का चुनाव कराने के लिए रोहतास जा रहे थे।


Subscribe to our Newsletter