
सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज होगी ‘माई मेलबर्न’
Feb 13, 2025
मुंबई । एंथोलॉजी फिल्म ‘माई मेलबर्न’ की रिलीज डेट अब सामने आ चुकी है। यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों को पर्दे पर लाने वाली फिल्म के निर्माता में कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर जैसे बड़े नाम शामिaल हैं।
‘माई मेलबर्न’ में ओनिर की नंदिनी, कबीर खान की सेतारा, रीमा दास की एम्मा और इम्तियाज अली की जूल्स जैसी फिल्मों का संग्रह होगा। यह फिल्म भारतभर में पीवीआर सिनेमा के सहयोग से रिलीज होगी। कबीर खान ने इस परियोजना पर बात करते हुए कहा, कहानियों में सीमाओं से आगे जाकर लोगों को जोड़ने की शक्ति होती है। ‘माई मेलबर्न’ इसी भावना से जुड़ी एक फिल्म है। मेरी फिल्म सेतारा पहचान के विषय पर आधारित है, जो न केवल व्यक्तिगत बल्कि प्रासंगिक भी है।
कबीर ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के अनुभव को शानदार बताया और बताया कि फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, दारी और ऑस्ट्रेलियाई साइन लैंग्वेज जैसी विभिन्न भाषाओं में पेश किया जाएगा, ताकि यह विभिन्न आवाजों और प्रामाणिकता का सही प्रतिनिधित्व कर सके। इम्तियाज अली ने फिल्म के महत्व को समझाया, सिनेमा एक पुल है जो संस्कृतियों को जोड़ता है और माई मेलबर्न इसका प्रमाण है। फिल्म निर्माता इस एंथोलॉजी में अपना अलग दृष्टिकोण लेकर आए हैं, जिससे यह एक भावना और विचारों से भरी यात्रा बन गई है।
रीमा दास ने अपनी फिल्म एम्मा के बारे में बात करते हुए कहा, यह फिल्म मानवीय संबंधों के सार को खोजने की कोशिश करती है और यह हमें सीमाओं और परिस्थितियों को पार करने की प्रेरणा देती है। ओनिर ने अपनी फिल्म नंदिनी के बारे में कहा कि यह फिल्म हाशिए पर पड़ी आवाजों को सामने लाने का एक प्रयास है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा सामने लाने की जरूरत है। पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स लिमिटेड के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि माई मेलबर्न एक विशेष फिल्म है जो वैश्विक मुद्दों को संबोधित करते हुए एक नई कहानी प्रस्तुत करती है।