महाकाल के दर्शन करने मुस्कान बामने
Jan 20, 2024
टीवी सीरियल अनुपमा में नजर आने के बाद मुस्कान बामने की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई है। सीरियल में मुस्कान ने पाखी के किरदार में बखूबी निभाया है और खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं, अब शो छोड़ने के बाद भी वह काफी चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में मुस्कान बामने परिवार के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंची, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका साड़ी में ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा। तस्वीरों में एक्ट्रेस महाकाल की भक्ति में खूब रमीं दिख रही हैं। उनके फैंस को एक्ट्रेस की फोटोज खूब पसंद आ रही हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
अब मेकर्स एक्ट्रेस के रोल पाखी को मां के रूप में दिखाने की प्लानिंग कर रहे थे और इसी वजह से मुस्कान ने यह शो छोड़ दिया है।