मस्क ने ऑप्टीमस जेन 2 ह्यूमनॉइड रोबोट किया पेश

सैन फ्रांसिस्कों । टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ऑप्टीमस जेन 2 ह्यूमनॉइड रोबोट को पेश किया है। मस्क ने 11 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के बरबैंक में इस अत्याधुनिक रोबोट का अनावरण किया। यह रोबोट इंसानों की तरह चलने, बात करने और कई रोज़मर्रा के कार्यों में निपुण है, जो पहले संभव नहीं थे। 

ऑप्टीमस जेन 2 न केवल कुत्ते को घुमा सकता है, बल्कि बच्चों की देखभाल, घास काटने और ड्रिंक्स सर्व करने जैसे काम भी कर सकता है। इवेंट के दौरान रोबोट ने लोगों को ड्रिंक्स सर्व किया और इंसानों की तरह बातचीत भी की। मस्क ने इसे अब तक का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बताया और कहा कि इसकी संभावनाएं असीमित हैं। रोबोट की कीमत 20,000 डॉलर से 30,000 डॉलर के बीच होगी। मस्क ने ऑप्टीमस  के भविष्य को लेकर कहा, दुनिया के 8 अरब लोग एक ऑप्टीमस साथी चाहेंगे। उन्होंने इसे दुनिया में क्रांति लाने वाला बताया। 

ऑप्टीमस जेन 2 ने अपनी नई स्किल्स के साथ शर्ट फोल्ड करना और इंसानों की तरह चलना भी दिखाया है, जो मस्क द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है। बता दें कि एलन मस्क ने दिसंबर 2023 में इसका लेटेस्ट वर्जन पेश किया गया था, जिसमें अब इंसानों की तरह तेजी से चलने और हाथों के उंगलियों से चीज़ों का स्पर्श महसूस करने की क्षमता जोड़ी गई है। 


Subscribe to our Newsletter