
नगर निगम का विशेष सफाई अभियान प्रारंभ
May 22, 2025
प्रत्येक वार्ड के प्रमुख मार्गों, चौराहों, डिवाइडर एवं व्यवसायिक
क्षेत्रों के साथ ही प्रतिमाओं, हाकर्स कार्नर, जोन,वार्ड कार्यालय
तथा चयनित क्षेत्र की गई विशेष साफ-सफाई
भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बुधवार से विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया गया है। आगामी शुक्रवार 30 मई 2025 तक चलने वाले अभियान के प्रथम दिन समस्त 85 वार्डाें में प्रातःकालीन पाली में प्रमुख मार्गों, चौराहों, डिवाइडर्स व व्यवसायिक क्षेत्रों की विशेष साफ-सफाई कराई गई और प्रत्येक घर से कचरा संग्रहित करने के साथ ही सफाई कार्य के दौरान निकले कचरे को भी निर्धारित समयानुसार उठवाने का कार्य किया गया जबकि सांयकालीन द्वितीय पाली में सभी वार्ड क्षेत्रों में स्थित जोन@वार्ड कार्यालयों के अलावा वार्ड में स्थापित प्रतिमाओं एवं उनके आसपास के क्षेत्रों तथा वार्ड के 01 चयनित क्षेत्र की सघन साफ-सफाई भी की गई। निगम अमले ने साफ-सफाई कार्य के साथ ही स्थानीय नागरिकों से भी संपर्क किया और विशेष सफाई अभियान की जानकारी देते हुए अभियान मे सहभागिता दर्ज कराने का आव्हान भी किया। निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने अभियान के दौरान किये जा रहे कार्यों का अवलोकन भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी निगम अमले को दिए।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में राजधानी भोपाल में विशेष सफाई अभियान बुधवार से प्रारंभ किया गया। अभियान के लिए निगम प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सभी वार्डों में प्रथम पाली में प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रत्येक वार्ड के प्रमुख मार्गों, चौराहों, सेन्ट्रल वर्ज,डिवाइडर्स एवं व्यवसायिक क्षेत्र की सघन साफ-सफाई की गई और वार्ड के प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण सुनिश्चित करते हुए सफाई कार्य के दौरान निकले कचरे की ढेरियों को भी निर्धारित समयानुसार उठवाया गया और अनेक स्थानों पर चूने की लाईनें व रंगोली भी बनाई गई। निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अपरान्ह की पाली में दोपहर 02:00 से सांय 06:00 बजे तक प्रत्येक वार्ड के एक चयनित क्षेत्र के साथ ही जिन वार्डों में महापुरूषों आदि की प्रतिमाएं स्थापित हैं उन प्रतिमाओं एवं आसपास के स्थानों,चौराहों की विशेष साफ-सफाई की गई और जोन एवं वार्ड कार्यालयों में भी विशेष साफ-सफाई कार्य कराया गया।