
डब्ययूपीएल में आज मुंबई इंडियंस पहली जीत के लिए उतरेगी (सांध्य दैनिकों हेतु)
Feb 18, 2025
नई दिल्ली । मुम्बई इंडियंस आज यहां प्रीमियर लीग क्रिकेट (डब्ययूपीएल) में गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। पहले मुकाबले में मिल हार के बाद उतर रही मुंबई की टीम इस मैच में जीत के लिए पूरी ताकत लगाना चाहेगी। वहीं गुजरात के लिये पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली एशले गार्डनर इस सिलसिले को बनाये रखना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस का लक्ष्य जायंट्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहेगा। दिल्ली कैपिटल्स से आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद भी नेट स्किवेर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया से भी टीम को बड़े स्कोर भी उम्मीद रहेगी।
अब तक के मैचों में कप्तान हरमनप्रीत कौर को मध्यक्रम में साथ नहीं मिल पाया जिससे मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा ,‘‘ जीत के लिए हमें पूरे ओवर खेलने के साथ ही पारी के अंत तक टिके रहना होगा। साथ ही कहा कि हमारे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।’’
दोनों टीमों का दल :
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, कीर्तना बालाकृष्णन, नादिन डी क्लर्क, नताली साइवर-ब्रंट, परुनिका सिसौदिया, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, जी कमलिनी (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सैका इशाक, शबनम इस्माइल।
गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, दयालन हेमलता, डींड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, शबनम शकील।