मुम्बई इंडियंस की नई जर्सी का अनावरण

मुम्बई । अगले माह 22 मार्च से शुरु हो रही आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी जर्सी का अनावरण किया है। जर्सी के अनावरण समारोह में कप्तान हार्दिक पांड्या, सहित कई खिलाडी नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने इस दौरान एक संदेश भी दिया। उन्होंने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के साथ ही मुंबई की गौरवशाली विरासत को बनाए रखने का वादा किया। पांड्या ने कहा, “प्यारे पल्टन, 2025 हमारे लिए विरासत को वहां ले जाने का अवसर है, जहां इसका अधिकार है। नीले और सुनहरे रंग की जर्सी पहनकर हम मुंबई की तरह खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। यह सिर्फ हमारी जर्सी नहीं है। यह आपसे एक वादा है। इस जर्सी में मुंबई इंडियंस के सार का प्रतीक नीला और सुनहरा रंग बनाये रखा गया है। इसमें नीला रंग भरोसे, आत्मविश्वास और टीम की असीम क्षमता को दिखाता है, जबकि सुनहरा गौरव, उपलब्धि और उत्कृष्टता की निरंतर खोज के बारे में बताता है। यह टीम के निडर क्रिकेट को जारी रखने का वादा भी करता है।  अगर आपको यह जर्सी खरीदनी है तो हमारी पलटन की दुकान पर ये मिल सकती है।  इसकी कीमत 4,999 रुपये से 2,499 रुपये के बीच है.

मुंबई टीम :  हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रेयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर। 


Subscribe to our Newsletter