
योजना से ज्यादा पोस्टर-होर्डिंग पर खर्च, दिल्ली को बनाया अराजक राजधानी: रेखा गुप्ता
Mar 25, 2025
नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विधानसभा में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने योजनाओं के बजट से ज्यादा पैसा पोस्टर में खर्च किया गया। उन्होंने कहा कि विज्ञापन सरकारों ने धरातल पर विकास को ठप्प कर दिया। मैं ऐसी कई योजनाओं के नाम बता सकती हूं। रेखा गुप्ता ने सदन में कहा, दिल्ली को लंदन बनाने का सपना उन्होंने दिल्लीवासियों को बेचा। लेकिन टूटी सड़कें, ट्रैफिक जाम, आधी-अधूरी परियोजनाओं ने इस महानगर को एक अराजक राजधानी बना दिया। विज्ञापन सरकारों ने इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर केवल पोस्टर चिपकाए।
जितना ज्यादा योजनाओं में खर्च नहीं होता था उससे ज्यादा पब्लिसिटी में खर्च होता था। होर्डिंगों में पूरा खर्ज होता था। मैं ऐसी अनेक योजनाएं बता सकती हूं जिसके मद में कुछ नहीं था लेकिन अखबारों में पूरा एड था। ऐसी सरकार जिसने धरातल पर विकास को ठप्प कर दिया। उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से प्रेरित होकर यह बजट दिल्ली को आधुनिक, सुरक्षित और हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित करने वाला बजट है। दिल्ली अब ट्रैफिक फ्री एक्सप्रेसवे, सीमलाइन कनेक्टिविटी, एलिवेटिड कॉरिडोर और समार्ट सर्विलांस के एक नए युग में प्रवेश करेगी। यह बजट मात्र संख्याओं का जोड़-घटाव नहीं है बल्कि विकास का संकल्प पत्र है जो दिल्ली को ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर हब की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाने वाला है।