मोदी बोले, परिणामों से पता चलता है भारत-पाक में कौन सी टीम है बेहतर

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि परिणामों से पता चलता है कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों में बेहतर कौन है। मोदी ने कहा कि वह क्रिकेट विशेषज्ञ नहीं हैं और केवल परिणामों के आधार पर बेहतर टीम का आंकलन करते हैं। मोदी ने रविवार को एक अमेरिकी पॉडकास्टर के साथ बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। वहीं फुटबॉल को लेकर उन्होंने कहा कि महान डिएगो माराडोना को अपने जमाने का वास्तविक नायक माना जाता है पर वर्तमान पीढ़ी की बात करें तो अर्जेंटीन के लियोनन मेसी पसंदीदा बने हुए हैं। 

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों को लेकर उन्होंने ने कहा, ‘मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं और खेल के तकनीकी पक्षों के बारे में नहीं जानता। इसलिए कौन बेहतर है, इसका जवाब विशेषज्ञ ही दे सकते हैं पर कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इसके परिणाम से पता चलता है कि कौन सी टीम बेहतर है। ’ भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी। 

पीएम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खेलों में पूरी दुनिया को ऊर्जावान बनाने की ताकत है। खेल की भावना विभिन्न देशों के लोगों को एक साथ जोड़ती है। इसलिए मैं चाहता हूं कि खेलों को इसका श्रेय मिले।मैं वास्तव में मानता हूं कि खेल मानव विकास में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, वे सिर्फ खेल नहीं हैं। वे लोगों को गहरे स्तर पर जोड़ते हैं।’ भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता को लेकर उन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल की अपनी यात्रा को याद किया, जहां उन्होंने निवासियों के बीच खेल के प्रति गहरा प्रेम देखा जो अपने क्षेत्र को ‘मिनी ब्राजील’ कहते थे। 

मोदी से जब उनके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर हम अतीत की बात करें तो 1980 के दशक में एक नाम जो हमेशा सामने आता था वह माराडोना का था। उस पीढ़ी के लिए, उन्हें एक वास्तविक नायक के रूप में देखा जाता था।’


Subscribe to our Newsletter