विधायक कॉरपोरेट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सेशन 1 सम्पन्न, टीसीएस बना विजेता

Mar 25, 2025

इन्दौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित विधायक कॉरपोरेट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेशन 1 का अंतिम मुकाबला टीसीएस टीम ने यश टेक्नोलाजी को 40 रन से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। विधायक गोलू शुक्ला, दीपेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि फाइनल मुकाबला टीसीएस और यश टेक्नोलॉजी के बीच खेला गया, जिसमें टीसीएस 40 रनों से विजेता रही। इस दो दिवसीय कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबले में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था।

 फाइनल मुकाबले के पूर्व विधायक मधु वर्मा ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया।  विजेता टीम को 31,000 रुपए का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम को 21,000 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा मामा, बंटी गोयल, सोनू पाल, रानू अग्रवाल, रितेश वीरांग, मोहनसिंह राठौड़, चंद्रभान सिंह सोलंकी, डॉ. पूनम बीसे उपस्थित थे। विधायक शुक्ला ने कहा कि आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य युवाओ को खेलों से जोड़ने के साथ उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश देना था। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का दूसरा सेशन अगले वर्ष भी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।


Subscribe to our Newsletter