
मिचेल स्टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी से हटने पर पत्नी एलिसा ने दी सफाई
Feb 14, 2025
कहा-स्टार्क के फैसले से पारिवारिक कारणों का कोई लेना-देना नहीं
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हटने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद के बाद उनकी पत्नी और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि उनके पति मिचेल के इस फैसले का पारिवारिक कारण से कोई लेना-देना नहीं है।
मिचेल स्टार्क ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी पांच टेस्ट मैच और श्रीलंका दौरे के दो टेस्ट मैच खेले थे। इसके बाद 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इसे ‘व्यक्तिगत कारण’ बताया है, लेकिन इससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। चोटिल जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की कमी से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई को अब स्टार्क की कमी से एक और झटका लगा है। इस संदर्भ में एलिसा हीली ने कहा कि मुझे मत देखो, मुझे नहीं पता। मैंने अभी तक उनसे इस बारे में बात नहीं की है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि हाल में कुछ लोगों ने यह कयास लगाए थे कि वह प्रेग्नेंट हैं, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह से नकारा दिया है। हीली ने कहा कि वह गारंटी देती हूं कि ऐसा कुछ नहीं है।
एलिसा हीली अभी 34 साल की हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर हैं। उन्होंने 115 वनडे, 162 टी20 और 10 टेस्ट मैच खेले हैं। चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि मिचेल स्टार्क का टीम में न होना निराशाजनक है, लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों के लिए एक मौका भी है। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे और टीम में नए युवा गेंदबाजों स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, और सैम एबॉट को भी मौका मिलेगा।