राजस्थान से लापता हुई छात्रा रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिली जागते ही रोने लगी छात्रा, धौलपुर की है रहने वाली
Nov 07, 2023
भोपाल । प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक छात्रा बेहोश हालत पडी हुई थी। छात्रा को जैसे ही होश आया तो वह रोने लगी। जब छात्रा से पूछताछ की तो वह बोली, उसे नहीं पता वह कैसे यहां तक आ गई। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ से संपर्क किया, फिर छात्रा के स्वजन तक खबर पहुंचाई और छात्रा के स्वजन ग्वालियर आ गए। छात्रा के स्वजन ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया। सूबेदार राघवेंद्र जादौन ने बताया कि सोमवार को चुनाव के लिए बाहर से आई पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां ग्वालियर आई थीं। यह कंपनियां ट्रेन से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद इन्हें अलग-अलग जगह के लिए रवाना करवाना था।
यहां उनकी ड्यूटी लगी थी। जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंचे तो एक छात्रा जमीन पर लेटी थी, वह अचेत अवस्था में पड़ी थी, उसने स्कूल की ड्रेस पहनी हुई थी। उसे देखा तो कुछ संदेह हुआ फिर अचानक वह उठी और रोने लगी। जब उससे पूछा तो वह बोली कि वह धौलपुर की रहने वाली है। स्कूल से परीक्षा देने के लिए निकली थी, इसके बाद उसे पता ही नहीं चला वह यहां कैसे आ गई। उसके स्वजन का नंबर और पता लिया गया। सूबेदार ने आरपीएफ और जीआरपी को भी सूचना दी। छात्रा के पिता को फोन किया तो वह बोले वहां अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। अभी यह पता नहीं लग सका है कि छात्रा आखिर यहां तक आई कैसे।छात्रा ने जैसे ही स्वजन को देखा तो वह लिपटकर रोने लगी। छात्रा के स्वजन ने सूबेदार व अन्य पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर वह सतर्कता नहीं दिखाते तो शायद उनकी बेटी उनके पास न होती।