2025 के लिए उत्साहित नजर आ रही मीरा राजपूत

Jan 02, 2025

मुंबई । सोशल मीडिया पर बालीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक प्यारा वीडियो साझा किया, जिसमें वह नए साल 2025 के लिए उत्साहित नजर आ रही हैं। वीडियो में मीरा राजपूत ने इस साल को नई शुरुआत, परिवार और सपनों की तलाश का साल बताया और आगामी वर्ष के लिए अपनी योजनाओं को लेकर जोश दिखाई।

 मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 2024 नई शुरुआत, परिवार और सपनों का साल था। 2025 मैं उड़ान भरने के लिए तैयार हूं। वीडियो में मीरा शाहिद और उनके दोनों बच्चों, मीशा और जैन के साथ नजर आ रही हैं, जो नए साल के जश्न की तैयारी में व्यस्त थे। इसके अलावा, मीरा ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए तैयार होने का अपना तरीका भी साझा किया था। उन्होंने एक वीडियो में बताया था कि वह मेकअप और स्किनकेयर को कैसे संतुलित करती हैं ताकि उनका चेहरा लंबे समय तक चमकदार और हाइड्रेटेड रहे। मीरा ने बताया, “चमक के लिए रेडियंस सीरम और त्वचा को सॉफ्ट रखने के लिए रोज मल्टी-एक्टिव सीरम का इस्तेमाल करती हूं।” मीरा के सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की आदत जारी है। वह समय-समय पर फैशन, स्किनकेयर और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स साझा करती रहती हैं। हाल ही में, मीरा को रवीना टंडन के साथ ब्रायन एडम्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट में देखा गया, जो मुंबई में आयोजित हुआ था। 


Subscribe to our Newsletter