गेहूं खरीदी की समीक्षा प्रभारी मंत्रियों के जिम्मे

Mar 22, 2025

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गेहूं खरीदी के लिए प्रभारी मंत्रियों को अधिकृत किया है। प्रभारी मंत्री समय-समय पर गेहूं खरीद केदो का औचक निरीक्षण करेंगे। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसकी समय-समय पर समीक्षा करेंगे। गेहूं की खरीदी पारदर्शी तरीके से हो। किसानों को समय पर भुगतान मिले। किसी तरह के घपले-घोटाले ना हो। इसका ध्यान रखने के लिए कहा गया है। 15 मार्च से गेहूं की खरीदी मध्य प्रदेश में शुरू हो चुकी है। अभी तक सैकड़ो किसानो ने 3000 टन से ज्यादा गेहूं सरकारी केंद्रो में बेच चुके हैं। जिस तरह से धान खरीदी में घोटाले के मामले उजागर हुए हैं। उसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहले से ही प्रभारी मंत्रियों को गेहूं खरीदी के लिए जिम्मेदार बना दिया है। 


Subscribe to our Newsletter