
एमजीएल ने किया निराश, निवेशकों के लिए किया 12 रुपए डिविडेंड का ऐलान
Jan 29, 2025
इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड तारीख 3 फरवरी 2025 की तय
मुंबई,। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने तीसरी तिमाही के नतीजों में निराश किया, लेकिन निवेशकों को खुश करने के लिए तोहफा भी दिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 28.9 फीसदी गिरकर 225.4 करोड़ हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 317.18 करोड़ रुपए था। महानगर गैस ने हर शेयर पर 12 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2025 तय की गई है जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड अगले 30 दिनों में बांट दिया जाएगा। नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए, लेकिन इससे पहले ही महानगर गैस के शेयर चमकने लगे। मंगलवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1,277.80 पर बंद हुआ, जो 19.05 या 1.51 फीसदी की बढ़त है। कंपनी बोर्ड की अहम मीटिंग 28 जनवरी को शुरू हुई और 4:30 बजे खत्म हुई थी। इसमें नतीजों और डिविडेंड से जुड़े फैसले लिए गए हैं।