जेल में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को मैसेज गए कि बीजेपी: सीएम अरविंद केजरीवाल

May 23, 2024

नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  ने यह दावा किया कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया  को जेल में यह संदेश भेजा गया था कि अगर वे बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे तो उन्हें बेल दे दी जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह बात दिए एक इंटरव्यू में कही। सीएम केजरीवाल ने साथ ही कहा कि आज न्यायपालिका पर बहुत दबाव है और जब इंडिया ब्लॉक की सरकार आएगी तो यह दबाव खत्म हो जाएगा। सीएम केजरीवाल ने अपने चुनावी भाषणों में कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार आएगी तो 4 जून को वह जेल से बाहर आ जाएंगे। पूछा गया कि क्या यह न्यायपालिका की तौहीन नहीं है, क्या यह बताने की कोशिश नहीं है कि न्यायपालिका से ऊपर पॉलिटिकल प्रॉसेस है? इस सवाल पर सीएम केजरीवाल ने कहा, न्यायपालिका पर आज बहुत दबाव है। सब लोग यह जानते हैं।

सबको पता है कि जज कैसे दबाव में काम कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, जेल में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को मेसेज गए हैं कि बीजेपी ज्वाइन कर लो, तुम्हारी बेल करा देंगे। कौन करा देगा। कैसे करा देगा। अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार आएगी तो क्या दबाव डालेंगे? इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा, हम प्रेशर नहीं डालेंगे लेकिन प्रेशर उनके ऊपर से प्रेशर हट जाएगा और न्याय आना चालू हो जाएगा। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने यह दावा किया है कि अब दिल्ली पुलिस उनके माता-पिता से पूछताछ करने उनके घर आएगी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई है। इसमें यह कहा गया कि बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है जिस केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार बनकर काम किया, अब बीजेपी और पीएम मोदी ने उनके माता-पिता के पीछे दिल्ली पुलिस को लगा दिया है। 


Subscribe to our Newsletter