मेन मोटी हैडिंग-एकजुटता और अंतरराष्ट्रीय दबाव जरूरी है

Dec 09, 2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार

----------इंट्रो---
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ चुके हैं। उनके घरों, कारोबार स्थलों को आग के हवाले करने के साथ ही मारपीट और महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी हिंसात्मक और अमानवीय वारदातें की जा रही हैं। मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है तो वहीं प्रमुख हिंदू नेताओं की अवैध गिरफ्तारी हो रही है। बांग्लादेश के हिंदू इस वक्त भारतीय नागरिकों से सहायता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की अपेक्षा कर रहे हैं। आखिर मध्यप्रदेश के राजनेता इस घटनाक्रम पर क्या राय रखते हैं पेश है उनसे बातचीत के अंश।
----------------
अशोक रोहाणी, विधायक, जबलपुर कैंटोनमेंट क्षेत्र

यह वक्त बहुत ही संवेदनशील है। बांग्लादेश के घटनाक्रम से संपूर्ण सनातन धर्म को प्रभावित हुआ है। वहां हिंदुओं को निशाना बनाना इस बात का परिचायक है कि मात्र हिंदुओं को ही निशाना बनाना याने हिंदुओं के अस्तित्व को डर के माध्यम से खत्म करने की कोशिश की जा रही है। भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी इस दिशा में अपने स्तर पर कदम उठा रहे हैं। मेरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यही आग्रह होगा कि बांग्लादेश की सरकार को इस विषय पर सावधान करें और जो आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं उठाना जरूरी हो गया है।

मोहन सिंह राठोर, विधायक,भितरवार,ग्वालियर

बांग्लादेश के हिंदू हमारे देश की आस्था से जुड़े हैं। हम ग्वालियर अंचल में हिंदुओं पर अत्याचारों को लेकर विरोध कर रहे हैं विभिन्न स्तर पर। मैं यह महसूस करता हॅू कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सब कुछ ठीक ही रहेगा। इस देश के मुस्लिम नागरिकों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिये। वहां के कट्टरपंथियों को ध्यान में रखना होगा कि इस तरह की नापाक हरकतों का रियेक्शन होगा जो कि उनके लिए घातक होगा। तुरंत वहां पर ये अत्याचार रूकने चाहियें और वहां की सरकार की यह जिम्मेदारी है कि अल्पसख्यक हिंदुओं को संरक्षण व सुरक्षा प्रदान की जाए।

गौरव सिंह पारधी, विधायक,कटंगी,बालाघाट

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हमने बालाघाट में सनातन चेतना मंच के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया है। वहां के पीड़ित हिंदुओं के साथ पूरा मध्यप्रदेश और हिंदुस्तान है। केंद्र सरकार इस दिशा में मोदीजी के नेतृत्व में अपना काम कर रही है। हमें उम्मीद है कि आने वाले चंद दिनों में ही कुछ ना कुछ अंतरराष्ट्रीय कदम हमें इस दिशा में दिखायी पड़ेंगे। केंद्र सरकार को अपने दबाव को तेज कर वहां की सरकार को तुरंत इन घटनाक्रमों पर रोक की दिशा में प्रयास तेज कर देना चाहियें। हम लोग पूरी तरह वहां के हिंदुओं के साथ हैं।

दिलीप जायसवाल, विधायक, कोटमा,अनूपपुर

सर्वप्रथम तो मैं यह कहना चाहूंगा कि पूरा देश बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है और जो अत्याचार वहां पर कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा किए जा रहे हैं वो रूकने ही चाहियें। इतिहास है कट्टरता हमेशा नेस्तनाबूद ही हुई है। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदीजी के स्तर पर इस मसले का समाधान निकलेगा मुझे यह पूरी उम्मीद है और निश्चित रूप से मानिये कि भारत सरकार इस दिशा में अपने प्रयास अपने स्तर पर कर ही रही है। केंद्र सरकार चुप रहने वाली नहीं है। कट्टरपंथी हिंदुओं को वहां से निकालकर आखिर क्या करना चाहते हैं। उनका अंत निश्चित है।

अभिलाष पांडे, विधायक, जबलपुर उत्तर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार असहनीय है। हम इन अत्याचारों का विरोध कर रहे हैं और हमने इस दिशा में अपना आक्रोश कलेक्टर को ज्ञापन देकर किया है जिसमें केंद्र सरकार से इस मामले में तुरंत अपने स्तर पर कदम उठाने की गुजारिश की गई है। निश्चित रूप से केंद्र सरकार का इस ओर ध्यान है और हम वहां के हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों का हम विरोध करते हैं। केंद्र सरकार से यही गुजारिश है कि इस दिशा में कूटनीतिक स्तर पर जो भी प्रयास हों उनमें अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी लिया जाना इस वक्त आवश्यक हो गया है।

यशपाल सिंह सिसौदिया,पूर्व विधायक, मंदसौर

इस वक्त वहां के हालात को लेकर भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है। बांग्लादेश के कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों को भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संज्ञान लिया है। देश के हर शहर में वहां के हिंदुओं के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन इस बात का परिचायक हैं कि पूरा हिंदू समाज उनके साथ है। हमारे संस्कार हमेशा सभी के साथ सहयोगी के रूप में रहे हैं। हिंदुओं ने हमेशा सभी धर्म  के लोगों का साथ दिया है। यह एक जलजला है जो खत्म होगा और मैं आशावान हॅू कि माननीय मोदीजी इस दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
-----------



Subscribe to our Newsletter