सांई भक्तों का मिलन समारोह संपन्न

Feb 03, 2025

इन्दौर । इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति द्वारा आयोजित इन्दौर से 13 दिवसीय 325 किलोमीटर की पदयात्रा 25 से 6 जनवरी तक आयोजित की गई थी। सभी पदयात्रियों के सकुशल लौटने पर समिति द्वारा सांई भक्तों का मिलन समारोह एयरपोर्ट रोड़ स्थित अखंड़ धाम आश्रम पर आयोजित किया। जिसमें सभी पदयात्री सहित सांई भक्त शामिल हुए। 

इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति अध्यक्ष छोटू शुक्ला, प्रकाश तोमर एवं सतीश बंसल ने बताया कि मिलन समारोह की शुरूआत सांईनाथ महाराज की आरती के साथ हुई। इसके पश्चात सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में सांई भक्तों का सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष शुक्ला ने आगामी माह में आयोजित होने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी। सांई भक्त सतीश बंसल ने सभी पदयात्रियों, पदाधिकारी व सांई भक्तों का आभार मना साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी इस पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आप सभी पदयात्रियों का तन, मन व धन से सहयोग मिलता रहेगा। सांई भक्तों के मिलन समारोह में पं. महेश शर्मा, विजयसिंह परिहार, जगदीश प्रसाद गोयल, अनिल परिहार, दीपू मिश्रा, नीलेश राठौर, राजू सूर्यवंशीय, भरत रघुवंशी, संतोष तोमर, राजा यादव, जितेंद्र त्रिपाठी, राधेश्याम आर्य, कमल पाठक, गोविंद वर्मा सहित सांई भक्त उपस्थित थे। 


Subscribe to our Newsletter