मैकुलम ने गंभीर को एक बेहतर नेतृत्वकर्ता बताया

हमें मुकाबले के लिए नया तरीका तलाशना होगा 

कोलकाता । भारतीय टीम के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रही टी20 सीरीज के ठीक पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर की जमकर प्रशंसा की है। मैकुलम ने गंभीर को एक बेहतर नेतृत्वकर्ता करार देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में टीम आने वाले समय में सफलता हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम का जो आक्रामक खेल का अंदाज है। वहीं गंभीर का भी है। इसलिए हमें मुकाबले में कोई नया तरीका तलाशकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। गंभीर को हालांकि अभी तक कोच के तौर पर सफलता नहीं मिली है, ऐेसे में वह आलोचकों के निशाने पर भी हैं। उनके कोच बनने के बाद टीम को श्रीलंका , न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है हालांक मैकुलम ने उम्मीद जतायी कि वह आने वाले समय में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे।

मैकुलम ने कहा कि मैंने गंभीर के साथ काम किया है और वह एक काफी अच्छा नेतृत्वकर्ता हैं। इससे पहले भी जब भी उन्हें कोई जिम्मेदारी मिली तो उन्होंने उसे बहुत अच्छी तरह से उसे निभाया है। वह अभी कुछ समय पहले ही राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े हैं, इसलिए उन्हें कुछ समय दिया जाना चाहिये। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अपनी प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। 


Subscribe to our Newsletter