मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की प्रदेश के महापौरों ने सौजन्य भेंट

Apr 08, 2025

महापौर श्रीमती मालती राय ने भेंट की नगर निगम भोपाल के बजट की प्रति 

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से राजधानी प्रवास पर आये प्रदेश के नगर निगमों के महापौरगण ने सौजन्य भेंट की। 

मुख्यमंत्री निवास पर सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अखिल भारतीय महापौर परिषद की मध्यप्रदेश इकाई की बैठक में सम्मिलित होने राजधानी प्रवास पर आये प्रदेश के नगर निगमों के महापौरगण ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को महापौर श्रीमती मालती राय ने भोपाल नगर निगम में विगत दिनों पारित किये गये बजट की प्रति भी भेंट की और नगरीय विकास एवं जनसुविधा संबंधी कार्यों/योजनाओं में सहयोग करने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार भी व्यक्त किया।  


Subscribe to our Newsletter